भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसी तरह चलता है / नाज़िम हिक़मत / सुरेश सलिल
Kavita Kosh से
|
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
फैलती हुई रोशनी के बीच हूँ मैं
हाथ मेरे हौंसले से भरे हुए,
ख़ूबसूरत कायनात ।
रुक नहीं सकता मेरा दरख़्तों का निहारना :
इतने उम्मीद भरे वे हैं
इतने हरे ।
धूपीली पगडण्डी एक
शहतूतों के उस पार तक पसरी हुई
जेल-अस्पताल के रौशनदान पर खड़ा हूँ मैं
फटक नहीं सकती अब
दवाओं की गन्ध नथुनों तक मेरे :
कहीं खिले होंगे फूल कार्नेशन के ।
इसी तरह चलता है यहाँ सब कुछ, दोस्त !
गिरफ़्तार हो जाना समस्या नहीं है
समस्या है ; बचें कैसे
हथियार डाल देने से ।
१९४८
अँग्रेज़ी से अनुवाद : सुरेश सलिल