भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इसी मामूल-ए-रोज़-ओ-शब में जी का दूसरा होना / 'सुहैल' अहमद ज़ैदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इसी मामूल-ए-रोज़-ओ-शब में जी का दूसरा होना
हवादिस के तसलसुल में ज़रा सा कुछ नया होना

हमें तो दिल को बहलाना पड़ा हीले हवाले से
तुम्हें कैसा लगा बस्ती का बे-सोत-ओ-सदा होना

सनम बनते हैं पत्थर जब अलग होते हैं टकरा कर
अजब कार-ए-अबस मिट्टी का मिट्टी से जुदा हो जाना

मगर फिर ज़िंदगी भर बंदगी दुनिया की है वर्ना
किसे अच्छा नहीं लगता है थोड़ा सा ख़ुदा होना

मिटाना नक़्श उस के बाग़ की कुहना फ़सीलों से
हरे पत्तों पे उस के नाम-ए-नामी का लिखा होना