भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इसे रोशनी दे, उसे रोशनी दे / गिरिराज शरण अग्रवाल
Kavita Kosh से
इसे रोशनी दे, उसे रोशनी दे
सभी को उजालों-भरी ज़िंदगी दे
सिसकते हुए होंठ पथरा गए हैं
इन्हें कहकहे दे, इन्हें रागिनी दे
नहीं जिनमें साहस उन्हें यात्रा में
न किश्ती सँभाले, न रस्ता नदी दे
मेरे रहते प्यासा न रह जाए कोई
मुझे दिल दिया है तो दरियादिली दे
मुझे मेरे मालिक! नहीं चाहिए कुछ
ज़मीं को मुहब्बत-भरा आदमी दे