भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस्कबाजी में मेरी जान रहे या न रहे / महेन्द्र मिश्र
Kavita Kosh से
इस्कबाजी में मेरी जान रहे या न रहे।
यार से मिलता हूँ अब ईमान रहे या न रहे।
दे दिया दिल दिल्लगी में क्यों नहीं समझे ये दिल,
देखिये दिल देने का एहसान रहे या न रहे।
बाद मरने के मेरे याद में रखना प्यारे,
लीजिए हिरदया यहीं निशान रहे या न रहे।
अब तो महेन्द्र मिल भी जा आशा भी मिट ही गया,
चार दिन का जान है अरमान रहे या न रहे।