भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस अजनबी शहर में / बीना रानी गुप्ता
Kavita Kosh से
माँ इस अजनबी शहर में
थका मांदा लौटता हूँ घर
कोई हाथ नहीं उठता
सहलाने को बाल
कोई नहीं पूछता
और चाहिए रोटी या दाल
चुपचाप खा लेता हूँ
बेस्वाद खाना
नींद नही आती तो
ढूंढता हूँ ममता भरे हाथ
मन करता है
फिर से बन जाऊं
वही छोटा बच्चा
जो मचलता था
तुम्हारी गोद पाने को
सब कुछ है मेरे पास
पैसों की खनखनाहट
बस नही मिलती
तुम्हारी ममता की गंध
आने की आहट
इस अजनबी शहर में।