Last modified on 10 जुलाई 2011, at 12:16

इस असमय में / शहंशाह आलम

कोई भी हत्या
अंतिम हत्या नहीं होती
हत्यारे द्वारा
इस असमय में

हम मारे जाते हैं
बार-बार अनंत बार।