Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 10:45

इस आलमे-शष जिहात में मेरा वजूद / रमेश तन्हा

 
इस आलमे-शष जिहात में मेरा वजूद
हस्ती की वारिदात में मेरा वजूद
ज़र्रा हूँ जमां मकां की रखता हूँ खबर
वरना इस कायनात में मेरा वजूद।