भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस आशा में / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
कभी रातों में जुगनूँ सी टिमटिमाती है,
कभी सूरज कभी चंदा कभी तारों में झिलमिलाती है,
है अँधेरों को बहुत गुस्सा इस पर
फिर भी कविता तो हर हाल में मुस्कुराती है।
हमेशा आँचल में काँटे ही आया करते हैं,
और फूलों के होंठों को ओस ही झुलसाती है।
हर बार तुषारापात हुआ नयी पंखुड़ियों पर
फिर भी डाली है कि माली को निहारे जाती है।
आज होगा नहीं तो कल होगा,
कविता के फटे आँचल में भी मखमल होगा,
पत्थरों के कर्कश सीने पर सोती है ये,
इस आशा में कि कभी तो बसन्ती हवाओं का टहल होगा।