भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस कदर ढुलमुल हुए रिश्ते / राजेन्द्र गौतम
Kavita Kosh से
इस कदर ढुलमुल हुए रिश्ते
फुसफुसे कैंचुल हुए रिश्ते
तीर पर सम्वेदना ठहरी
एक टूटा पुल हुए रिश्ते
खो गईं राहें अँधेरों में
यों दियों से गुल हुए रिश्ते
फाँसने को पाखियों=सा मन
क्या अजब चंगुल हुए रिश्ते
खोजते हैं सिद्धियाँ गौतम
पाँव को राहुल हुए रिश्ते