भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस तरह ज़िन्दगी से उतारा गया / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
इस तरह ज़िन्दगी से उतारा गया
बोझ होता हुआ शख़्स मारा गया
हाँ गुज़रता नहीं था यक़ीनन मगर
हाँ गुज़ारा गया हाँ गुज़ारा गया
एकदम से वहीं पर नदी गिर पड़ी
और जाने कहाँ वह किनारा गया
आसमां,आसमां अब रहा ही नहीं
आसमां से वो नन्हा सितारा गया
ख़ैर वो ही बचाता मरा तिफ़्ल को
ख़ैर इल्ज़ाम उसपे ही सारा गया
जीतने की यही शर्त थी और है
खेल कितनी ग़नीमत हारा गया
वक़्त आया था कल साथ लेकर ख़लिश
और दे कर उसे कुछ इशारा गया