भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस तरह तुम न आंसू बहाया करो / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
इस तरह तुम न आँसू बहाया करो।
बेवजह भी कभी मुस्कुराया करो॥
एक मुस्कान देती कई दिल खिला
गम भरे इस जहाँ को हँसाया करो॥
जब अँधेरे में कुछ भी दिखायी न दे
इक दिया आस का भी जलाया करो॥
नाव मंझधार में डोलने जब लगे
हाथ पतवार हरि के थमाया करो॥
आसरा श्याम के नाम का जब लिया
उलझनें पीर सब भूल जाया करो॥