भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस दर्जा इश्क़ मौजिब-ए-रुस्वाई बन गया / साग़र सिद्दीकी
Kavita Kosh से
इस दर्जा इश्क़ मौजिब-ए-रुस्वाई बन गया
मैं आप-अपने घर का तमाशाई बन गया
दैर ओ हरम की राह से दिल बच गया मगर
तेरी गली के मोड़ पे सौदाई बन गया
बज़्म-ए-वफ़ा में आप से इक पल का सामना
याद आ गया तो अहद-ए-शनासाई बन गया
बे-साख़्ता बिखर गई जल्वों की काएनात
आईना टूट कर तिरी अंगड़ाई बन गया
देखी जो रक़्स करती हुई मौज-ए-ज़िंदगी
मेरा ख़याल वक़्त की शहनाई बन गया