भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस दौर में इंसान का अहवाल है क्या / रमेश तन्हा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
इस दौर में इंसान का अहवाल है क्या
लगता ही नहीं वो कभी इंसान भी था
तहज़ीब का सूरज जो सरे-औज चढ़ा
क़द उसका घटा ऐसा कि घटता ही गया।