भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस दौर में ईमान जिसके पास होता है / वीरेन्द्र खरे 'अकेला'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस दौर में ईमान जिसके पास होता है
देखा गया है उसका ही उपहास होता है

कुछ भी नहीं है आज खाने के लिए तो क्या
सेहत की ख़ातिर लाज़मी उपवास होता है

कोई भले ही ऐ ख़ुदा समझे वहम तुझको
मुझको मुसीबत में तेरा आभास होता है

दशरथ विवश होते हैं जब कैकेई के सम्मुख
हर हाल में तब राम का वनवास होता है

कुछ पंक्तियाँ पढ़ के ही यारो हमने ये जाना
जीवन की कविता में तो दुख अनुप्रास होता है

अब क्या करें, क्या जान दे दें, आप ही कहिए
हम पर न कैसे भी उन्हें विश्वास होता है

महफ़िल में उसको दाद यूँ ही तो नहीं मिलती
कुछ तो ‘अकेला’ की ग़ज़ल में ख़ास होता है