भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस पेचीदी दुनिया में / बैर्तोल्त ब्रेष्त / वीणा भाटिया
Kavita Kosh से
इस पेचीदा दुनिया की
बेहिस कहानी में
तुम नंगे आए थे
सबसे तटस्थ और
बिल्कुल असहाय थे ।
जब तक
एक औरत ने
तुम्हें एक शाल में
लपेट नहीं दिया
किसी ने
तुम्हें नहीं पुकारा
न किसी ने हुक़्म दिया
न ही घोड़ा-गाड़ी में लाया गया ।
अजनबी थे तुम
इस प्राचीन संसार में
जब किसी इनसान ने
तुम्हारे हाथों को छुआ ।
इस पेचीदा दुनिया की
बेहिस तकलीफ़ों से
तुम बिल्कुल अलग थे
तकरीबन तुम सबने
दुनिया को प्यार किया
जब तुम पर मिट्टी के ढेले फेंके गए ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : वीणा भाटिया