Last modified on 11 जुलाई 2014, at 12:35

इस पेड़ नीचै आओ हे रुकमण / हरियाणवी

इस पेड़ नीचै आओ हे रुकमण, आओ हे रुकमण, गलियां मैं किरसन मुरारियां
अब कैसे आऊं स्याम सुन्दर, मदन मोहन, बाबा जी मंडप छाइयां
बाबा हमारे दान देंगे, दहेज देंगे, थाल भर मोतियन के देंगे
लोटा भर के नीर देंगे, पीओ हे जी तुम किरसन मुरारियां
इस पेड़ नीचै आओ हे रुकमण, आओ हे रुकमण, गलियां मैं किरसन मुरारियां
अब कैसे आऊं स्याम सुन्दर, मदन मोहन, ताऊ जी मंडप छाइयां
ताऊ हमारे दान देंगे, देहज देंगे, थाल भर मोतियन के देंगे
लोटा भर के नीर देंगे, पीओ हे जी तुम किरसन मुरारियां
इस पेड़ नीचै आओ हे रुकमण, आओ हे रुकमण, गलियां मैं किरसन मुरारियां
अब कैसे आऊं स्याम सुन्दर, मदन मोहन, फूफा जी मंडप छाइयां
फूफा हमारे दान देंगे, देहज देंगे, थाल भर मोतियन के देंगे
लोटा भर के नीर देंगे, पीओ हे जी तुम किरसन मुरारियां