भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस प्रलय के बाद / इंगेबोर्ग बाख़मान्न / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस प्रलय के बाद
मैं देखना चाहती हूँ उस कपोत को
बचा हुआ,
और कुछ नहीं, बस, कपोत ।

मैं इस सागर में डूब जाऊँगी
अगर वह उड़ न गया हो,
अगर वह मुँह में शाख लेकर वापस न आए
अन्तिम घड़ी में ।

मूल जर्मन से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य