भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस बुलंदी पे कहाँ थे पहले / 'अज़हर' इनायती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस बुलंदी पे कहाँ थे पहले
अब जो बादल हैं धुआँ थे पहले.

नक़्श मिटते हैं तो आता है ख़याल
रेत पर हम भी कहाँ थे पहले.

अब हर इक शख़्स है एजाज़ तलब
शहर में चंद मकाँ थे पहले.

आज शहरों में हैं जितने ख़तरे
जंगलों में भी कहाँ थे पहले.

लोग यूँ कहते हैं अपने क़िस्से
जैसे वो शाह-जहाँ थे पहले.

टूट कर हम भी मिला करते थे
बे-वफ़ा तुम भी कहाँ थे पहले.