भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस लम्हा मेरे दिल न परेशान ज़रा हो / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस लम्हा मेरे दिल न परेशान ज़रा हो I
कुछ याद न कर आज जफ़ा हो कि वफ़ा हो II

बेखटका चली आए बक़ा हो कि क़ज़ा हो,
मक़बूल है सौ बार सज़ा हो कि जज़ा हो I

हर मरहला हल हो चुका बस एक बचा है,
इस आख़िरी लम्हे में दिले-ज़ार का क्या हो I

ये आख़िरी ख़्वाहिश है तेरे यार के जी में,
होठों पे तबस्सुम हो कि दिल डूब रहा हो I

यूँ अपने तसव्वुर में न ये बात थी हरगिज़,
हम दुनिया से बेज़ार हों वो हमसे ख़फ़ा हो II

______________________________________________

  • हार्ट अटैक के दौरान लिखी गई I 8-3-1990 की यह ग़ज़ल सोज़ की आख़िरी ग़ज़ल हो सकती थी I