भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस शहर को तो पीने पिलाने का शौक है / मनोज अहसास
Kavita Kosh से
इस शहर को तो पीने पिलाने का शौक है
हमको तो सिर्फ होंठ जलाने का शौक है
जिनकी नजर के साए में ढलती है मेरी शाम
उनको भी मुझसे रूठ के जाने का शौक है
उस आदमी से पूछिए जीने का फ़लसफ़ा
जिसको सुलगते दर्द में गाने का शौक है
मेरी ग़ज़ल को पढ़कर वह कहते हैं बार-बार
उसको तो यूं ही बात बढ़ाने का शौक है
जब आ गए हो सामने कर लो सलाम ही
लेकिन तुम्हें तो नजरें चुराने का शौक है
सरकार है सनम की जो चाहे सो करें
लोगों को यूंही शोर मचाने का शौक है
अब आ गई है जिंदगी ऐसे मुकाम पर
हम को धुएं में खुद को उड़ाने का शौक है