भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस सभा में / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
इस सभा में
चुप रहो
हुआ बहरों का
आगमन ।
ये खड़े हैं
आईने के सामने
यह जानते हैं –
अपने ही
दाग़दार
चेहरे नहीं पहचानते हैं ।
तर्क का
उत्तर बचा
केवल कुतर्कों
का वमन ।
बीहड़ से चल
हर घर तक
आ चुके हैं
भेड़िए,
हैं भूख से
व्याकुल बहुत
इनको तनिक न
छेड़िए ।
लपलपाती
जीभ खूनी
ज़हर-भरे इनके वचन ।
हलाल इनके
हाथ से
जनता हुई है
आजकल,
काटते रहेंगे
हमेशा
लूट -डाके की फ़सल ।
याद रखना
उतार लेंगे
लाश का भी
ये कफ़न ।
-0-