भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इस से पहले कि सर उतर जाएँ / सरफ़राज़ दानिश
Kavita Kosh से
इस से पहले कि सर उतर जाएँ
हम उदासी में रंग भर जाएँ
ज़ख़्म मुरझा रहे हैं रिश्तों के
अब उठें दोस्तों के घर जाएँ
ग़म का सूरज तो डूबता ही नहीं
धूप ही धूप है किधर जाएँ
अपना एहसास बन गया दुश्मन
जब भी चाहा कि ज़ख़्म भर जाएँ
वार चारों तरफ़ से हैं हम पर
शायद इस मारके में सर जाएँ
सामना दुश्मनों से हो जब भी
आप हँसते हुए गुज़र जाएँ
कोई सूरत निकालिए ‘दानिश’
बस्तियाँ ख़ुशबुओं से भर जाएँ