भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ईद / कुमार मंगलम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तमाम शिकवें और शिकायतों को
परे रख

नफरतों के उफ़क़ को
प्रेम से पाट कर

अवढर उदारता से
गले मिलो

यह ईद का त्योहार है ।