भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ईश्वरचन्द्र निवास / अदिति वसुराय / लिपिका साहा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हर बार उल्टोडाँगा क्रासिंग पर खड़े होकर
याद आ जाता है — पास ही है ईश्वरचन्द्र निवास
शान्त सुर्ख़ फ़र्श, भारी सीढ़ियों के पायदान
और कुछ युवा पेड़-पौधे ।
मन ही मन पुकारूँ,
शंख बाबू ! ओ शंखबाबू ! —
यद्यपि उचित नहीं है, फिर भी जपती हूँ ।

अँगुलियों में क़लम पकड़कर उसका नाम रखती हूँ,
शंखबाबू;
बादल छाने पर, उसकी छाया को पुकारूँ ।
समग्र ऐसा तो नहीं
परन्तु सम्भाषण को तो आयु मिलती है ।

मूल बांगला से अनुवाद : लिपिका साहा