भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ईश्वर एक ऐसी चीज़ है उस्ताद / मनोज सुरेन्द्र पाठक
Kavita Kosh से
ईश्वर एक ऐसी चीज़ है उस्ताद
जो पहरेदार है तुम्हारे सद्विवेक के ख़ज़ाने का
या अभय का अड्डा
तुम्हारे किए-अनकिए पापों का
वह बिजूका है
तुम्हारी झुलसी हुई फ़सलों के
खेत में खड़ा
या पार्टनर
गोरखधन्धे का
ईश्वर एक आसान उत्तर है
जब तुम थक जाते हो
या एक जम्हाई
तुम्हारे आलस्य की
वैसे वह एक अटल मोहर है
तुम्हारे ललाट पर मारी हुई
या एक कठपुतली
तुम नचाओगे वैसे नाचने वाली
या नाचोगे वैसे नचाने वाली
मूल मराठी से अनुवाद : सरबजीत गर्चा