कहाँ है ईश्वर का जन्मस्थान
मुल्क में इतने दिनों बाद
हुई है खोज शुरू
इस धार्मिक स्थान से कुछ
मील दूर, जहाँ बहती थी
प्रागैतिहासिक नदी उसी के पास है
ईश्वर का जन्मस्थान
कहते हैं पुरातत्ववेत्ता
मेरी सत्ता के समीप है
ईश्वर का जन्मस्थान
कहते हैं राजनेता
जनता को ठीक-ठीक पता नहीं
कहाँ है ईश्वर का जन्मस्थान
वह पुरातत्ववेत्ता और राजनेता
की राय के बीच दिग्भ्रमित है
दोनों ही नहीं बताना चाहते
आख़िर ईश्वर कहाँ पैदा हुआ था
रहस्योदघाटन से दोनों के अस्तित्व
ख़तरे में पड़ जाएंगे
इसलिए अभी तक गोपनीय है
ईश्वर का जन्मस्थान ।