Last modified on 18 अगस्त 2016, at 10:49

ईश्वर भी ईर्ष्या करने लगता है तब / एमिली डिकिंसन

ईश्वर भी ईर्ष्या करने लगता है तब
इक-दूजे के संग मगन देखे हमें जब
वह सहन नहीं कर पाता हमारा प्रेम
और हम पूछते नहीं उसका कुशल-क्षेम

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय

और अब पढ़िए कविता मूल अँग्रेज़ी में

God is indeed a jealous God—
He cannot bear to see
That we had rather not with Him
But with each other play.