ईश्वर
हमें देना सदबुद्धि
कि चल सकें
सुमार्ग पर
बच सकें
हर कुसंग से
जब कभी पथभ्रमित हों
भेज देना
एक अल्हड़ जुगनू
राह दिखाने को
ईश्वर
हमें देना सदबुद्धि
कि चल सकें
सुमार्ग पर
बच सकें
हर कुसंग से
जब कभी पथभ्रमित हों
भेज देना
एक अल्हड़ जुगनू
राह दिखाने को