Last modified on 8 जुलाई 2013, at 12:59

उजड़ कर हर एक मेला रह गया / सुधेश

उजड़ कर हर एक मेला रह गया
अन्त में दर्शक अकेला रह गया।

सुखों की चाँदनी में तुम नहा लो
सीस पर कोई दुपहरी सह गया।

हर शमा के साथ इक परवाना है
मैं ही महफ़िल में अकेला रह गया।

हँसते हँसते आदमी रोने लगा
काल आ कर कान में क्या कह गया।

हर किसी के साथ में सारा जहाँ
भीड़ में मैं ही अकेला रह गया।

हवामहलों से हवा यह कह गई
एक दिन पुख़्ता क़िला भी ढह गया।