भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उजाला लाऊँ / मेराज रज़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरज चाचू सो जाएँ जब,
चुपके-चुपके आऊँ!
काले-काले गाँव-शहर में,
ख़ूब उजाला लाऊँ!

नीलगगन के चंदा-तारे,
नहीं दिया, ना बाती!
दही-बड़े, ना आइसक्रीम,
बिजली मुझको भाती!

बाबा एडीसन लाए थे,
मुझको इस संसार में!
मेरा नाम बताकर झटपट,
रहो सदा उजियार में!