भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उठता गिरता पारा पानी / प्रदीप कान्त
Kavita Kosh से
उठता गिरता पारा पानी
पलकों पलकों ख़ारा पानी
चट्टाने आईं पथ में जब
बनते देखा आरा पानी
नानी की ऐनक के पीछे
उफन रहा था गारा पानी
पानी तो पानी है फिर भी
उनका और हमारा पानी
देख जगत को रोया फिर से
यह बेबस बेचारा पानी