भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उठहु उठहु प्रभु! त्रिभुवन-राई / भारतेंदु हरिश्चंद्र
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
अकाल और उपद्रव के समय गाने को
उठहु उठहु प्रभु! त्रिभुवन-राई ।
कठिन काल में होहु सहाई ।
देहु हमहिं अवलंबन भारी ।
अभय हाथ मम सीस फिराओ ।
मुरझी भुव पर सुख बरसाओ ।
पिता बिपत्ति सों हमहिं बचाओ ।
आइ सरन तुव रहे पुकारी ।