Last modified on 12 जुलाई 2010, at 11:21

उठहु उठहु प्रभु त्रिभुअन-राई / भारतेंदु हरिश्चंद्र

युद्ध के समय योधागण के गाने को

उठहु उठहु प्रभु त्रिभुअन-राई ।
तिनके शत्रु देहु छितराई ।
रन मँह तिनहिं गिरावहु मारी ।
स्वामिनि स्वत्व हेतु जे बीरा ।
लड़हिं हरहु तिनकी सब पीरा ।
यह बिनबत हम तुव पद तीरा ।
हे प्रभु जग-स्वामी सुखकारी ।