भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उठाये जा उनके सितम और जिए जा / मजरूह सुल्तानपुरी
Kavita Kosh से
उठाये जा उनके सितम और जिए जा
यों ही मुस्कुराए जा आंसू पिये जा
यही है मुहब्बत का दस्तूर ए दिल
वो गम दें तुझे तु दुआएं दिये जा
कभी वो नजर जो समाई थी दिल में
उसी एक नज़र का सहारा लिए जा
सताए ज़माना सितम ढाए दुनिया
मगर तू किसी की तमन्ना किये जा