Last modified on 15 जून 2010, at 01:59

उठाये जा उनके सितम और जिए जा / मजरूह सुल्तानपुरी

उठाये जा उनके सितम और जिए जा
यों ही मुस्कुराए जा आंसू पिये जा

यही है मुहब्बत का दस्तूर ए दिल
वो गम दें तुझे तु दुआएं दिये जा

कभी वो नजर जो समाई थी दिल में
उसी एक नज़र का सहारा लिए जा

सताए ज़माना सितम ढाए दुनिया
मगर तू किसी की तमन्ना किये जा