उठो ज़माने के आशोब का इज़ाला करें / सिराजुद्दीन ज़फर
उठो ज़माने के आशोब का इज़ाला करें
ब-नाम-ए-गुल-बदनाँ रूख़ हुए प्याला करें
ब-याद-ए-दीदा-ए-मख़्मूर पर प्याला करें
उठो कि ज़हर का फिर ज़हर से इज़ाला करें
वो रिंद है न उठाएँ बहार का एहसाँ
वरूद हम तिरी ख़ल्वत में बे-हवाला करें
कहाँ के दैर ओ हरम आओ एक सज्दा-ए-शौक
बपा-ए-होश-ए-रूबायान-ए-बसत-साला करें
बरस पड़े जो गुलिस्ताँ में उस नज़र से शराब
बहक बहक के हम आगे सुबू-ए-लाला करें
स़ुबू उठा कि गदायान-ए-कू-ए-मय-ख़ाना
तिरे हवाले मह ओ महर का क़बाला करें
हदीस-ए-ज़ोहद हो या वारदात-ए-ज़हरा-मिसाल
किसी के नाम को हम ज़ेब-ए-हर-मक़ाला करें
दिखा सहीफ़ा-ए-रूख़ इस तरह कि अहल-ए-बहार
वरक़ वरक़ ब-ख़जालत बयाज़-ए-लाला करें
उठो जला के मय-ए-सुर्ख़ से चराग़-ए-अबद
नशात-ए-सोहबत-ए-शब को हज़ार-साला करें
अदा वो नीची निगाहों की है कि जैसे ‘जफ़र’
तलाश-ए-कुंज-ए-ग़ज़ालान-ए-ख़ुर्द-साला करें