भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उठो मेरे लाल / अनुभूति गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब आँखें खोलो मेरे लाल,
अब मुँह धो लो मेरे लाल।

मैं जग में पानी लायी हूँ,
तुम्हें जगाने को आयी हूँ।

खट्ठे-मीठे और रसीले,
आम बहुत है पीले-पीले।

खाकर इनको भूख मिटाओ।
फिर अपने विद्यालय जाओ।।