भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उठ चुका दिल मेरा ज़माने से / 'फ़ुगां'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उठ चुका दिल मेरा ज़माने से
उड़ गया मुर्ग़ आशियाने से

देख कर दिल को मुड़ गई मिज़गाँ
तीर ख़ाली पड़ा निशाने से

चश्म को नक़्श-ए-पा करूँ क्यूँकर
दूर हो ख़ाक आस्ताने से

हम ने पाया तो ये सनम पाया
इस ख़ुदाई के कार-ख़ाने से

तेरी ज़ंजीर-ए-ज़ुल्फ़ से निकले
ये तवक़्क़ो न थी दिवाने से

ऐ ‘फ़ुग़ाँ’ दर्द-ए-दिल सुनूँ कब तक
उड़ गई नींद इस फ़साने से