भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उठ जाते गिर गिर कर लोग / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
उठ जाते गिर गिर कर लोग
नित चलते यायावर लोग
सच के पंकज इनमें खिलते
ये है पंकिल सरवर लोग
मेरे नगमों से पिघलेंगे
लगते जो हैं पत्थर लोग
नफ़रत को, उल्फ़त में बदलें
ये अनुरागी शाइर लोग
वहशी भी मानव बन जाते
जागें जब ये बर्बर लोग
लुट जाते जो औरों के हित
जी जाते हैं मर कर लोग
उर्मिल खुशियों की खेती कर
लें लें झोली भर भर लोग।