भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ते हैं हज़ारो आकाश में पंछी / प्राण शर्मा
Kavita Kosh से
उड़ते हैं हज़ारो आकाश में पंछी
ऊँची नहीं होती परवाज़ें सभी की
इस शहर का जीवन सहमा तो भला क्यों
आतंक की आँधी उस शहर चली थी
इक डूबता बच्चा कैसे वो बचाता
उस शख्स में यारों हिम्मत की कमी थी
बरसी तो यूँ बरसी आँगन भी न भीगा
सावन की घटा थी खुलके तो बरसती
धर्मों में बँटा है संसार ये माना
बँट पाई न लेकिन पीड़ाएँ न जहाँ की
पुरज़ोर हवा में गिरना ही था उनको
ए 'प्राण' घरों की दीवारें थी कच्ची