भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ने की आरज़ू में हवा से लिपट गया / नुसरत मेहदी
Kavita Kosh से
उड़ने की आरज़ू में हवा से लिपट गया
पत्ता वो अपनी शाख़ के रिश्तों से कट गया
ख़ुद में रहा तो एक समुंदर था ये वजूद
ख़ुद से अलग हुआ तो जज़ीरों में बट गया
अंधे कुएँ में बंद घुटन चीख़ती रही
छू कर मुंडेर झोंका हवा का पलट गया