भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उड़ी एक चिड़िया / अरुण कमल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
उड़ी एक चिड़िया
पंख झटकारते उठी
दूर बहुत दूर ऊपर आकाश में
उड़ी एक चिड़िया--
सूर्य की ओर
अभी अभी यहीं थी
मेरी ही थाली से उठाया था दाना
धीरे धीरे रह गया एक अग्नि-पंख
वह सूर्य बन गई ।