भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उतर के नाव से भी कब सफ़र तमाम हुआ / शकेब जलाली
Kavita Kosh से
उतर के नाव से भी कब सफ़र तमाम हुआ,
ज़मीं पे पाँव धरा तो ज़मीन चलने लगी ।
जो दिल का ज़हर था काग़ज़ पर सब बिखेर दिया,
फिर अपने आप तबियत मिरी संभलने लगी ।
जहाँ शज़र पे लगा था तबर का ज़ख़्म 'शकेब'
वहीँ पे देख ले कोंपल नई निकलने लगी ।