भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उतर गया मौसम / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
मन की हर गली में
उतर गया मौसम
खुशबू का इक दरिया
भर गया मौसम।
पात टूटे,लोग रूठे
पड़ गए सब कौल झूठे
सुरभि चुपचाप द्वारे
धर गया मौसम।
उतर आईं नील नभ से
रोम सहलाती हवाएँ
तपोवन में दूर जैसे
तैरती रह-रह ऋचाएँ ।
विहंगों के गूँजते स्वर
हर एक तरुवर को मुखर
कर गया मौसम।
-0-(9 मार्च 1989)