भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उत्तर दिशि में वन उपवन हिसालू काफल किल्मोड़ा / गुमानी
Kavita Kosh से
उत्तर दिशि में वन उपवन हिसालू काफल किल्मोड़ा ।
दक्षिण में छन गाड़ गधेरा बैदी बगाड़ नाम पड़ा ।
पूरब में छौ ब्रह्म मंडली पश्चिम हाट बाजार बड़ा ।
तैका तलि बटि काली मंदिर जगदम्बा को नाम बड़ा ।
धन्वन्तरि का सेवक सब छन भेषज कर्म प्रचार बड़ा ।
धन्य धन्य यो ग्राम बड़ो छौ थातिन में उत्तम उपराड़ा ।