भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उत्सव / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
महज मिलना नहीं होता है
तलाश होती है
स्वयं की
दूसरों में।
जब कहीं कोई
मिल जाता है
स्वयं जैसा
तो उत्सव बन जाता है
वह क्षण।