भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदासियों का समां महफ़िलों में छोड़ गई / नासिर काज़मी
Kavita Kosh से
उदासियों का समां महफ़िलों में छोड़ गई
बहार एक खलिश सी दिलों में छोड़ गई
बिछुड़ के तुमसे हज़ारों तरफ ख़याल गया
तिरी नज़र मुझे किन मंज़िलों में छोड़ गया
कहां से लाइये अब उस निगाह को 'नासिर'
जो नातमाम उमंगें दिलों में छोड़ गई।