भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उदासी के साथ अकेले / कुमार मुकुल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 अकेले
उदासी के साथ रहना
एक तरह की आश्वस्ति देता है

कि इस अकेलेपन को
हम खत्म कर सकते हैं
कभी भी
उस डर के मुकाबिल

कि
किसी के साथ रहकर भी
जो
अकेले रह गए
तो।