भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदासी में भी / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
हर जगह अज़ीज लगती है
हर रास्ता पहचाना
भोर का सूना आसमान
अंधेरे में सोया ताल
जाड़े की कोई बहुत पुरानी शाम
ऐसा ही लगता है जीवन
कोई संगीत उड़ रहा है चारॊं ओर
फैलता जा रहा है कोई रंग
हर दिशा
तंग रास्तों पर
कल के झरे पत्ते
फड़फड़ा रहे हैं
मुंडेरों पर धूप
बांसुरी बजा रही है
कोई चला जा रहा है सड़क पर
मैं उसे नहीं जानता
शायद पहली बार
इस दरख़्त को आये हैं फूल
हर पंखुरी गौर से देखती
कभी धरती कभी आसमान
मैं सोचता हूं - अपनी उदासी में भी
कितना सुंदर है जीवन !