भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उदासी / शिवप्रसाद जोशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हरा है पेड़
ख़ूब टहनियाँ पत्ते
हवा में झूमते
खेलते

आसमान में बादल
चिड़ियाँ कई रंग की आती बैठने
एक सुरीला गीत गूँजता रहता
छाँव में पेड़ की मंडराता कुत्ता
जाती चींटियों की कतार पेड़ पर चढ़ने
ख़ुशी की चाहत को भिगोए रखती अपनी अनिवार्यता से

उदासी
नहीं जाती कही