भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उदास दुनिया / सुरेश बरनवाल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
कल की रात बहुत गीली थी
तुम उदास थीं क्या
चलो सूरज की दीवार पर
कल की रात को कुछ देर बिछा दें
तुम अपनी हथेलियों को खोल लेना
जो धूप तुम्हारे उंगलियों के बीच से छन कर आएगी
हो सकता है वह सुब्हा लाए
जो सोख ले उदासी का गीलापन।
इस रात का
और तमाम उदास रातों का गीलापन सूखना
बहुत ज़रूरी है
मुझे उदास दुनिया अच्छी नहीं लगती दोस्त।